उत्तर प्रदेश

।।प्राकृतिक रूप से पत्नी की इलाज के दौरान हॉस्पिटल हुई मौत के बाद पती का ससुराल पक्ष वालो ने जीना किया दूभर ।।

लखनऊ ।

थाना चिनहट अन्तर्गत कंचनपुर मटियारी ओमपुरी कालोनी में रहने वाले राहुल गुप्ता चाट का ठेला लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते इनके पिता का देहांत कोविड काल के दौरान हो गया उसके बाद घर की जिम्मेदारी राहुल गुप्ता के सर पर आ गयी कुछ साल बाद इसी बीच 28 नवम्बर 2023 को पूनम अग्रहरी निवासिनि पलिया लोहानी चौराहा हैरिंगटनगंज थाना इनायतनगर जनपथ अयोध्या के साथ राहुल का विवाह हुआ दोनों पती पत्नी में बहुत प्रेम था आए दिन साथ मे घूमना फिरना दर्शन करना जैसे एक वैवाहिक जीवन होता है उसी प्रकार जीवन व्यतीत कर रहे थे ,शादी के कुछ समय बाद राहुल को पता चला कि पूनम के पेट मे कुछ समस्या बनी रहती है ,फिर राहुल ने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड भी करवाया लेकिन किसी गम्भीर बीमारी का पता नही चला इसी प्रकार कभी कभी पूनम को जब समस्या होती थी तब दवा देने पर आराम मिल जाता था ,इसकी सूचना राहुल व उसके परिवार वालो ने पूनम के माता पिता को कई बार दी उनका कहना था कि घबराए नही ऊपरी चक्कर है झाड़ फूक से सही हो जाएगा ,तभी एक दिन अचानक 2 अगस्त 2024 को पूनम के पेट मे तेज दर्द हुआ जिसके बाद पती राहुल व उसके परिवार वाले पूनम को गोमतीनगर स्थित चन्दन हॉस्पिटल ले कर गए जहाँ डॉक्टरों ने सीरियस बता कर भर्ती कर उपचार चालू कर दिया लेकिन हालत में सुधार नही हुआ आखिकार पूनम ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया पती व उसके परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल था पत्नी पूनम की तबियत बिगड़ने की सूचना राहुल ने अपने ससुराल वालों को हॉस्पिटल जाने से पहले दी थी उसके बावजूद ,लड़की के माता पिता ने आते ही राहुल और उसके परिवार वालो पर प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाया और मैनेज करने के लिये दबाव बनाने लगे कहने कि अगर दस लाख रुपये नही दोगे तो तमको और तुम्हारे परिवार वालो को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे जिससे राहुल व उसका परिवार भयभीत हो गए कि इतना पैसा कहा से लाये फिर ढाई लाख में बात तय हुई फिर स्टाम्प पेपर दोनों पक्षों में सुलह हुआ इसके बाद थाने पर भी सुलह किया गया इसके बावजूद लड़की पक्ष वाले आये दिन राहुल और उसके परिवार वालो को आये दिन पुलिस से साठ गाठ करके थाने बुला कर प्रताड़ित करने का प्रयास करते हैं और आए दिन अपने परिवार व रिश्तेदारों से भी डराने धमकाने का काम कर रहे है जिससे राहुल और उसका परिवार शारीरिक ,मानसिक, और अर्थिक रूप से बेहद परेशान रहते है ,राहुल का आरोप है कि धन उगाही के मकसद से लड़की पक्ष वाले उसके साथ ऐसा कर रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button