भीषण मंदी के कारण कानपुर कपड़ा बाजार के व्यापारी दुकान बंद करने और आत्महत्या पर मजबूर
4 वर्ष से कानपुर बाजार के व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो चुके है। अब उनके पास कोई चारा नहीं बचा। उनका जो पैसा है रिटेल के व्यापारियों के पास फंसा हुआ है उसको आने में एक साल से ज्यादा लग सकता है। कानपुर कपड़ा बाजार के व्यापारियों को बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। स्थितियां ऐसी आ गई है कि वह अपनी संपत्ति बेचकर या ब्याज पर लेकर लोगों का पैसा चुका रहे है। दिसावर के जिन व्यापारी को पैसा देना है वह व्यापारी FIR कराकर व्यापारी और एजेंट को परेशान कर रहे हैं जिसमें सूरत नंबर वन है। जल्द ही अगर कोई एक्शन ना लिया गया तो कानपुर का होलसेल कपड़ा व्यवसाय फेल हो जाएगा। सूत्रों से जानकारी में यह आया है की सूरत में व्यापार कर रहे। उत्तर प्रदेश बिहार और सूरत के छोटे व्यापारी बर्बाद करने में फोस्टा और व्यापार प्रगति संघ जैसे कई अन्य संगठन का सबसे बड़ा योगदान है। व्यापारियों को बदनाम करके उन्हें भगा रहे हैं और आत्महत्या पर मजबूर कर रहे हैं जिसका ज्ञापन मुख्यमंत्री आवास पर दिया गया है।
रिपोर्ट- अविनाश गुप्ता।