उत्तर प्रदेश

*सपनों की उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्ष खुशी पांडे ने किया बालिकाओं को साइकिल एवं स्कूल बैग का वितरण*

*सपनों की उड़ान फाउंडेशन ने किया ग्राम सिरवैया में कई बेटियों को साइकिल एवं स्कूल बैग का वितरण*

जनपद उन्नाव के ग्राम सिरवैया

पोस्ट कंचनपुर ब्लॉक असोहा में सपनों की उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्ष
खुशी पांडे ने गांव एवं उसके आसपास की कई बेटियों को उनके स्कूल जाने की असुविधा को देखते हुए साइकिल एवं स्कूल बैग का वितरण किया, सपनों की उड़ान फाउंडेशन जिसकी स्थापना 2021 में पिता बिंदा पांडे एवं वाइस प्रेसिडेंट माता राधा पांडे के आशीर्वाद


से की गई थी, सोलह वर्ष की उम्र से ही समाज की सच्ची सेवा के संकल्प को लेकर चलने वाली खुशी पांडे एवं इनकी संस्था को इनके अभूतपूर्व योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित विभूतियों द्वारा समय समय पर सम्मानित भी किया गया है,

भविष्य में असहाय वृद्ध जानो के लिए ओल्ड एज होम के सपने को लिए आज सपनों की उड़ान ने अपनी उपलब्धियों में एक और अध्याय को जोड़ लिया जब ग्राम सिरवैया में बेटियों को उनके शिक्षण कार्य की बाधा को दूर करने हेतु उन्हे साइकिल और स्कूल बैग का वितरण किया,

इस कार्यक्रम में गांव के लगभग तीन सौ लोग इन बेटियों की खुशियों को पंख देने के गवाह बने, इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष खुशी पांडे ने बताया कि समाज के हर जरूरतमंद के लिए जमीन और आसमान तलाशना ही संस्था का उद्देश्य है,

उन्होंने बताया कि संस्था के दो जीविका साथी सेंटर है जिसमे एक एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए दूसरा आलमबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्कूल की लड़कियों के लिए है,संस्था रोड सेफ्टी पर प्रोजेक्ट उजाला, वूमेन हाईजीन पर प्रोजेक्ट दाग,लोकबंधु अस्पताल में हर बुधवार पांच सौ लोगो को निःशुल्क खाना खिलाकर प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा, एवं हर माह की दस तारीख
से पहले लखनऊ एवं आसपास के गांव में राशन वितरण का कार्य करती है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button