साई उत्कृष्ट सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ इंदिरा नगर स्थित अग्रवाल- प्लाजा (यूजीसीएफ 16 चर्च रोड स्थिति) केंद्र में ( आयुर्वेदिक एव न्यूट्री डाइट क्लिनिक ) व (श्री साई उत्कर्ष सेवा संस्थान) के द्वारा- प्रातः 12ः00- बजे से 2ः00 बजे तक एक दिवसीय निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य जागृति वह जांच -शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य जागृति व जॉंच -शिविर की अध्यक्षता करते हुए (डॉक्टर- प्रीति श्रीवास्तव) ने बताया कि इस तरह के सैकडो शिविर जागृति कार्यक्रम व विगत कई वर्षो- से हर जिले- हर जगह कस्बे ,पार्क, हॉस्पिटल, ग्रामीण बस्ती व कई जगह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति -जागरुकता कार्य वह उनके रोगो का निदान करती आ रही है.
डॉक्टर- प्रीति श्रीवास्तव जो की एक (योग प्राकृतिक- चिकित्सा ) (आयुर्वेद ) एवं मधुमेह विशेषज्ञ $ पोषण विशेषज्ञ हैं।
और ( श्री साइ उत्कर्ष सेवा संस्थान) की प्रबंधक/ संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं।
शिविर का मुख्य उद्देश लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व लोग जो अस्पताल का खर्चा परीक्षण जॉचे वहन नहीं कर सकते हैं असमर्थ हैं उन्हें निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करना व बेहतर उपचार पहुंचना है, जिससे सभी की मदद हो सके
शिविर में सभी को संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया. व कई तरह के निशुल्क जांचे- ब्लड प्रेशर, मधुमेह, बीएमआई ,बीएमआर, ऑक्सीजन स्तर, एक्स-रे, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी, वजन जैसे और भी कई तरह की जॉचे इत्यादि की गई
व- डॉक्टर-( प्रीति श्रीवास्तव) द्वार सभी को निशुल्क- बेहतर परामर्श एव दवा भी उपलब्ध कराई गई .
इसके साथ ही ( विकास परिषद) से एव महान- समाजसेवी -योगाचार्य (सच्चिदानंद जी) ने सभी को स्वास्थ्य एवं योग- के प्रति जागरूक किया , साथ ही( वरिष्ठ डॉक्टर- एन सी गुप्ता ने भी सभी को मौखिक केयर के बारे में विस्तार से बताया ,(संदीप श्रीवास्तव )- ने भी सभी को जीवन शैली से संबंधित कई तरह के शानदार-बढ़िया टिप्स दिए
आए सभी लोगों ने शिविर को सराहा और आगे भी इस तरह का शिविर लगाने को प्रोत्साहन किया जिससे समाज सेवा हो सके, और लोगो को सुविधाएं मुहैय्या हो सके यदि किसी भी व्यक्ति को बीमारी से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहिये तो हमारे इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है मो. 7704073625 ।
शिविर में सभी लोगों का सहयोग साराहनी है /जिसमें मुख्य रूप से मौजुद रहे (डॉक्टर -प्रीति श्रीवास्तव ,(डॉक्टर -एन सी गुप्ता , समाजसेवी विश्वास, विजय खत्री, मिडिया प्रभारी विक्रम जी , श्रीमती सुनीता बंसल राज्य महिला आयोग (वरिष्ठ -समाजसेवी सच्चिदानंद जी,( वरिष्ठ समाजसेवी -संदीप श्रीवास्तव ,और क्षेत्रीय स्वास्थ्य समुदाय से आये विशेष गणमान व्यक्ति. एवं सहयोग के रूप में अखिलेश यादव ,दिलीप, स्वामीनाथ, कशिश उषा पाण्डेय संजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव एडवोकेट संजय कुण्डल इत्यादि और लोग मौजुद रहे।