*केस्को के अवर अभियंता की लापरवाही से लगा लाखों का चूना*
कानपुर
केस्को के बर्रा क्षेत्र के बिहारी पुरवा में फर्जी तरीके से खम्बो की बिजली लाइन बनाकर विभाग को लाखों का चूना लगाया गया !
जब यह मामला तकनीकी अधीक्षण अभियंता पीके सिंह के संज्ञान में आया तो वह सकते में आ गए उन्होंने तुरंत जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए जबकि अधीक्षण अभियंता पीके सिंह जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच कर देखा कि खंबे बहुत पुराने लगे हुए हैं और उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि एक महीना पहले यह खंबे और लाइन डाली गई है तो उन्होंने केस्को अवर अभियंता वरुण शुक्ला को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दे दिए और फर्जी लगे खंभो और लाइन को तुरंत हटाने के लिए भी आदेश दिए और अधीक्षण अभियंता ने कहा दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी!
मौके पर अधीक्षण अभियंता पीके सिंह के अलावा सुनील कुमार अधिशाषी अभियंता तकनीकी, हिमांशु साहू अधिशाषी अभियंता कमर्शियल ,अमित गौड सहायक अभियंता कमर्शियल ,वरुण शुक्ला अवर अभियंता तकनीकी मौजूद थे।