उत्तर प्रदेश

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा “पिता – एक कल्पवृक्ष” (सीजन 9) का भव्य आयोजन

हॉस्पिटल, जानकीपुरम, लखनऊ के परिसर में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम समाज में निःस्वार्थ योगदान देने वाले सम्माननीय पिताओं को समर्पित था।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के मस्तक पर तिलक लगाकर और पुष्प अर्पण कर स्वागत से की गई, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन की परंपरा का निर्वहन हुआ। दीप प्रज्वलन के बाद मंचासीन अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक विचारों से सभा को संबोधित किया, जिनमें जीवन मूल्यों, कर्तव्यों और पारिवारिक उत्तरदायित्वों को लेकर गहन बातें साझा की गईं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवीण सिंह चौहान (चेयरमैन, एस एस ग्रुप) एवं श्री संतोष श्रीवास्तव (मैनेजिंग डायरेक्टर, नीलांश ग्रुप तथा क्षेत्रीय संयोजक, एनजीओ प्रकोष्ठ, भाजपा अवध क्षेत्र) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम में सैनियोर हॉस्पिटल की ओर से चेयरमैन श्री प्रवीण कुमार सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रतीक कुमार सिंह तथा सीईओ एवं प्रमुख कार्डियो-थोरेसिक सर्जन श्री देवेंद्र सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, श्री सूरज जसवानी, श्री नवल किशोर तथा श्री योगेश विमल की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपनी संवेदनशीलता और अनुभवी विचारों से कार्यक्रम को नई ऊँचाई दी। इनके साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती गुरमीत कौर (संपादक, लहर उजाला न्यूज एवं अध्यक्ष, आईना महिला प्रकोष्ठ), डॉ. निदा फातिमा (अध्यक्ष, गुड हेल्थ वेलफेयर फाउंडेशन), श्रीमती आकांक्षा आनंद (उपाध्यक्ष, रोटी कपड़ा फाउंडेशन), सुमति राज गुप्ता (अध्यक्ष, रेनबो फाउंडेशन) एवं श्रीमती मनोरमा कुमार (अध्यक्ष, सखी स्माइल इंडिया फाउंडेशन) जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भी कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचा किया।

कार्यक्रम का कुशल संयोजन रिची सिन्हा द्वारा किया गया, जिन्होंने संपूर्ण आयोजन को अनुशासित, भावनात्मक और समयानुकूल तरीके से संचालित किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी एंजेल प्रवीण ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से निभाई, जिनकी आवाज़ और आत्मीय शैली ने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया।

अतिथि भाषणों के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए ऐसे पिताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कर्म, मूल्यों और समर्पण से समाज में एक प्रेरणादायक स्थान बनाया है। सभी चयनित व्यक्तियों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर संस्था ने उन्हें नमन किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रियंका बाजपेई, दुर्गेश पांडे, सूरज जसवानी, योगेश विमल, परमजीत सिंह, नवल किशोर, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, एन आलम, मेराज खान, मयंक दिवाकर, हेम नारायण तिवारी, अजय अवस्थी, पंडित प्रेम नारायण शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्रा, मनीष पंडित, धीरज गिहार, शेख मोहम्मद, शशांक सागर, आलोक पांडेय, शरद मेहरोत्रा, असीम रॉय एवं आशुतोष अवधवाल जैसे नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।

यह भावनात्मक और प्रेरक आयोजन उन पिता रूपी व्यक्तित्वों को समर्पित था, जिनके कंधों पर केवल एक परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की नींव टिकी होती है। ऐसे पिता, जो छाया बनकर जीवन की धूप से रक्षा करते हैं, जिनका त्याग और अनुशासन बच्चों के जीवन की दिशा तय करता है। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा विगत नौ वर्षों से यह आयोजन न केवल एक परंपरा बन चुका है, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें हर वर्ष अनगिनत कहानियाँ उजागर होती हैं — प्रेम, संघर्ष और प्रेरणा की।

इस आयोजन के सफल संचालन के पीछे बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के दो प्रमुख स्तंभों का विशेष योगदान रहा — डॉ. रूबी राज सिन्हा, जो संस्था की संस्थापक अध्यक्ष हैं, तथा ई. प्रशांत प्रवीण सिन्हा, जो संस्था के मुख्य सचिव हैं। दोनों ने मिलकर न केवल इस आयोजन की परिकल्पना की, बल्कि उसे साकार भी किया, और यह सुनिश्चित किया कि हर उपस्थित व्यक्ति इस अनुभव को जीवनभर याद रखे।

संस्था की ओर से सैनियोर हॉस्पिटल का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया, जिनके पूर्ण सहयोग, संसाधनों और आतिथ्य भाव ने इस आयोजन को पूर्णता प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button