उत्तर प्रदेश

*पप्पू पाण्डेय के चुनाव प्रचार मे शामिल हुवे कुशीनगर विधायक पी एन पाठक एवं भाजपा नेता विजय राय*

अंगवस्त्र से सम्मानित कर जीत की अग्रिम बधाई प्रेषित किये*कुशीनगर,के लोकप्रिय विधायक पी एन पाठक एवं तमकुही के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा नेता विजय राय ने अपने पड़ोसी राज्य बिहार के कुचायकोट से एनडीए प्रत्यासी अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के चुनावी प्रचार मे उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दिये। कुशीनगर विधायक एवं पी एन पाठक एवं विजय राय ने कुचायकोट विधानसभा के दोना शुक्ल बाबा स्थान से आशीर्वाद लेकर अपने एन डी ए प्रत्यासी पप्पू पाण्डेय को भगवा गमछा भेट कर जीत की अग्रिम बधाई दिये। यूपी के भाजपा नेताओं ने शुक्ल नरहवा,शीतल नरहवा,गरेया खाल,राजापुर आदि गांवों मे जनसंपर्क करकेंद्र सरकार एवं मोदी के जन उपयोगी योजनाओं को जनता के समक्ष रखे।आगामी 6नवंबर को तीर छाप पर बटन दबाकर अपने लोकप्रिय प्रत्यासी पप्पू पाण्डेय को जिताने का निवेदन किये। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्यामबिहारी पाण्डेय,अजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button