चुनावी दौरा: आज सीतापुर को 425 करोड़ रुपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी, बाराबंकी भी जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीतापुर व बाराबंकी जाएंगे। जहां वह कई योजनाओं का एलान करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी व सीतापुर के दौरे पर होंगे। जहां वह जनसभाएं करेंगे। सीतापुर में मुख्यमंत्री वह विभिन्न सरकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर 425 करोड़ का तोहफा जिले वासियों को देंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब सीएम के आने का इंतजार है।
गांधी महाविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरेगा। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित कर योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। करीब 2:30 बजे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचने का समय तय हुआ है। 1 घंटे तक वह कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इसके बाद लखनऊ चले जाएंगे।
कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी सीएम वितरित करेंगे। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में 4 एएसपी, 14 सीओ, 26 थानेदार, 150 हेड कांस्टेबल, 300 सिपाही, ढाई कंपनी पीएसी तैनात की गई है। एएसपी और सीओ कई गैर जिलों से आएं हैं।