यूपी में चार जिलों के SP समेत सात IPS अफसरों का तबादला, बदायूं, भदोही, औरैया व गाजीपुर के कप्तान बदले
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। यूपी सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत सात आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भदोही औरैया व गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को इधर से उधर किया गया है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। यूपी सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत सात आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भदोही, औरैया व गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को इधर से उधर किया गया है। डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची भी जल्द जारी हो सकती है। डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होने के बाद एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत की डीजी के पद पर पदोन्नति होगी। नए एडीजी जोन लखनऊ की भी तलाश शुरू हो गई है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले होंगे।
डीजीपी मुख्यालय से जारी तबादला सूची के अनुसार संकल्प शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पद से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाकर भेजा गया है। डॉ. ओपी सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पद से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं बनाया गया है। भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट अनिल कुमार (द्वितीय) को भदोही का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार अपर्णा गौतम को पुलिस अधीक्षक औरैया के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक औरैया बनाया गया है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक रूल्स एंड मैन्युअल लखनऊ भेजा गया है।
- नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
- धर्मेंद्र सिंह : डीआइजी, रेलवे लखनऊ : डीआइजी, रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ।
- राम बदन सिंह : एसपी भदोही : एसपी गाजीपुर।
- अनिल कुमार-द्वितीय : अपर पुलिस उपायुक्त, कानपुर कमिश्नरेट : एसपी भदोही।
- अभिषेक वर्मा : एसपी, डीजीपी मुख्यालय : एसपी औरैया।
- संकल्प शर्मा : एसएसपी, बदायूं : पुलिस उपायुक्त, कानपुर कमिश्नरेट।
- अर्पणा गौतम : एसपी, औरैया : एसपी, डीजीपी मुख्यालय।
- डा.ओपी सिंह : एसपी, गाजीपुर : एसएसपी, बदायूं।