उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने किया राशन वितरण, अगले तीन महीने तक मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीबों को होली तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। यह डबल इंजन सरकार के कारण ही संभव हो पाया है कि प्रदेश के गरीबों को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भूखा नहीं सोना पड़ा।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। अब इस योजना के तहत गरीबों को दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने योजना भवन के पास स्थित सरकारी राशन की दुकान पर खुद भी लोगों को राशन के पैकेट दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय इस योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसके बाद रामनवमी से दिवाली तक लगभग सात महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की सफलता है कि भाजपा सरकार ने कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया। उन्होंने कहा कि सबको ‘सुरक्षा सबको सम्मान भूखा न रहे कोई इंसान’ इसी मूल सिद्घांत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व नेतृत्व में निशुल्क राशन वितरण का महाभियान चलाया जा रहा है।

2017 से पहले हुआ था खाद्यान्न घोटाला
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले यह खाद्यान्न गरीब की पहुंच से दूर था। 2015 में प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और गरीबों की मौत हुई थी। जब हमारी सरकार आई तो हमने पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का काम करने का संकल्प लिया और उसे किया। योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि दिवाली में महंगाई हुई। दाल और तेल के दाम बढ़े तो हमने कहा कि अगर महंगाई होगी तो राज्य सरकार उसके दामों में छूट देने का कार्य करेगी। उसका परिणाम यह हुआ कि पहले केवल खाद्यान्न मिलता था अब हर गरीब को तेल, दाल, नमक व चीनी भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई से पूरा जूझ रहा था पर भारत में इसका सबसे अच्छा प्रबंधन किया गया। प्रदेश की 25 करोड़ आबादी में आज कोरोना छूमंतर है। हमें और भी सावधानी बरतनी है। जब उपचार व खाद्यान्न मुफ्त है तो मुफ्त की वैक्सीन भी लगवाएं।

रिपोर्ट- अनिकेत वर्मा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button