उत्तर प्रदेश

निकाय चुनाव में आरक्षण,ओबीसी नियुक्ति में सरकार मनमानी रवैया पर तीखा वार

लखनऊ।

ओबीसी के निकाय चुनाव में आरक्षण,ओबीसी नियुक्ति में मनमानी रवैया रखने व वंचित शोषित के साथ लगातार हो रहे षड़यंत्र को लेकर आज 5 जनवरी 2023 समय 1 बजे शीरोज हैंगआउट रेस्टोरेंट, निकट लोहिया पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र भारती ,अध्यक्ष सुभाष चंद्र कुशवाहा (लेखक -साहित्यकार )
ताहिरा हसन (सामाजिक कार्यकर्त्ता ) प्रोफ रवि कांत, डॉ देवेन्द्र प्रताप यादव शामिल हुए आज 5जनवरी 2023 को हमने सरकार से ओबीसी अधिकार मार्च के सम्बन्ध में परमिशन माँगा था लेकिन सरकार ने परमिशन नहीं दिया सवाल है कि सरकार ओबीसी के हितो को लेकर संजीदगी से क्यों काम नहीं कर रही है
इधर विगत कुछ सालो से ओबीसी, एस सी, एस टी के पदों में not for sutable (NFS) का प्रचलन बढ़ रहा है और ओबीसी के साथ बड़े स्तर पर शोषण बढ़ रहा है
ओबीसी कि स्कालरशिप रोककर और यूनिवर्सिटी कि शुल्क बढाकर पढ़ने से रोका जा रहा है ,स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी के मुद्दा को विवादित बना दिया गया है जिस तरह से सरकार ने पहले सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन्स को फॉलो नहीं किया यह बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है क्या सरकार ओबीसी के बहाने चुनाव समय पर नहीं चाहती थी, ऐसे स्थिति में हमलोग सरकार कि निंदा करते है और मांग करते है सरकार संवैधानिक तरीके से चले और ओबीसी के साथ हो रहे शोषण तुरंत बंद किया जाये
साथ ही एस सी एस टी के साथ भी कई तरह के साजिश देखने को मिल रहा है वह बंद किया जायेl

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button