बलरामपुर

नहीं बन सकी पार्किंग

बलरामपुर।

नगर पालिका परिषद बलरामपुर में पार्किंग की समस्या गंभीर हो चुकी है। शहरवासी पार्किंग की मांग लंबे समय से उठा रहे हैं। हर चुनाव में पार्किंग का मुद्दा उठता है, लेकिन आज तक शहर में पार्किंग का निर्माण कराने के लिए पालिका प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है।

चुनावी शोर में पार्किंग जैसी गंभीर समस्या का मुद्दा फिर मुखर होने लगा है। शहर में निरंतर बढ़ते वाहनों की तादाद तथा पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। परिणाम स्वरूप गाड़ियां बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़ी रहती हैं। पार्किंग निर्माण का मुद्दा हर चुनाव में उठता है। क्षेत्रवासियों को पार्किंग निर्माण के आश्वासन भी दिए गए, लेकिन निर्माण की योजना धरातल पर नहीं उतर सकी।

पालिका को पार्किंग का निर्माण कराना चाहिए
सिविल लाइन निवासी राजू का कहना है कि जब तक नगर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक जाम से निजात नहीं मिलेगी। नगर पालिका को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। वीर विनय चौराहा निवासी व्यवसायी अनिल गुप्ता ने कहा कि जाम की समस्या दूर करने के लिए नगर पालिका को पार्किंग का निर्माण कराना चाहिए। भगवतीगंज निवासी रवींद्र गुप्ता ने कहा कि जाम की समस्या दूर करने के लिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। चिकनी निवासी शमशाद ने कहा कि सड़क किनारे चार पहिया वाहनों को खड़ा कर लोग घंटों खरीदारी करते हैं। इसके चलते जाम लगता हैै। इस तरफ प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button