उत्तर प्रदेश

हरियाली तीज पर LCWW के “मेघ मल्हार” ने बरसाई सांस्कृतिक छटा

लखनऊ, ।

सावन और हरियाली तीज के पावन अवसर पर लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड (LCWW) द्वारा होटल रोसेल इन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या “मेघ मल्हार” ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इस आयोजन में श्रावण मास की पावनता, नारी शक्ति की भक्ति, और लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।

इस भव्य आयोजन की योजना जनाब शोएब कुरैशी, रश्मि मिश्रा, राहुल पांडेय, राजीव सक्सेना, प्रदीप शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, नीरजा शुक्ला और राजेन्द्र सिंह पवार द्वारा मिलकर की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा श्री पवार ने संभाली, जबकि मंच संचालन रश्मि मिश्रा और राहुल पांडेय ने ऊर्जा और आत्मीयता के साथ किया।

मुख्य अतिथि आकाशवाणी लखनऊ के निदेशक श्री अजीत चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

✨ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:

नृत्य:

“टिप टिप टिप टिप बारिश शुरू हो गई” — राजेन्द्र पवार, अन्विता, रमा, प्रियंका और मीनाक्षी द्वारा जोश से भरी प्रस्तुति।

हरियाली लोकगीतों की प्रस्तुति — नीरजा शुक्ला, सुषमा प्रकाश, शशि किरण, अन्विता, ममता श्रीवास्तव और इन्दु सरस्वत की मनभावन प्रस्तुति।

“सावन मोहे तरसाए” — ईला गुप्ता द्वारा भावपूर्ण शास्त्रीय नृत्य।

संगीत:

“ना झटको ज़ुल्फ से पानी” — राहुल पांडेय की शानदार प्रस्तुति।

“हाय रे हाय नींद नहीं आए” — राहुल पांडेय और रश्मि मिश्रा की मधुर युगल प्रस्तुति।

“हाय हाय ये मजबूरी” — नम्रता मिश्रा की प्रभावशाली प्रस्तुति।

“सावन का महीना पवन करे शोर” — सौरभ और अंकिता गुप्ता की मोहक युगल प्रस्तुति।

“रिमझिम गिरे सावन” — रमन श्रीवास्तव की सधी हुई प्रस्तुति।

🌸 विशेष आयोजन:

जनाब शोएब कुरैशी ने सभी महिला प्रतिभागियों को सावन और तीज के उपलक्ष्य में उपहार भेंट कर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की।

इस अवसर पर नीरजा- अनिल शुक्ला, शशि किरण – ध्रुव खरे, और रिचा – डी.के. श्रीवास्तव की वैवाहिक वर्षगाँठ, तथा रिचा श्रीवास्तव, प्रियंका पांडेय, चित्रा वेंकटरमन, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल, राखी लखन, विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव और मृदुला श्रीवास्तव के जन्मदिन मंच पर धूमधाम से मनाए गए। इस सुंदर आयोजन का संयोजन अन्विता मनीष और मनीष भारती ने किया।

कार्यक्रम के दौरान LCWW की ई-पत्रिका ‘Lucknow Connection Worldwide Group’ के चौथे संस्करण का लोकार्पण भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य संपादक अल्का प्रमोद और सह-संपादक कविता मिश्रा उपस्थित रहीं।

पर्दे के पीछे से अथक परिश्रम करने वाले अन्विता मनीष, अनिल शुक्ला जूनियर, रमा कर्णवाल, ममता श्रीवास्तव, इशु गुप्ता, अनामिका गुप्ता सूरी और पवन सूरी के योगदान को सराहते हुए धन्यवाद दिया गया।

LCWW के पूर्व कार्यक्रम “स्वर संजीवनी” में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले डॉ. विश्वास वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

“मेघ मल्हार” ने एक बार फिर सिद्ध किया कि LCWW न केवल लखनऊ की सांस्कृतिक आत्मा से जुड़ा है, बल्कि उसे जीवंत और समृद्ध बनाए रखने के लिए समर्पित भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button