थाना अमीनाबाद पश्चिमी जोन कमि0 जोन लखनऊ के अमीनाबाद महिला डिग्री कालेज में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
थाना अमीनाबाद पश्चिमी जोन कमि0 जोन लखनऊ के अमीनाबाद महिला डिग्री कालेज में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग महोदय श्री रत्नेश सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रीमति दीप्ती सिंह प्रधानाचार्य डिग्री कालेज व विशेष अतिथि थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार आजाद विशेष अतिथि, मौलवीगंज चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री आशीष सिंह उपस्थित रहे । मंच संचालन उ0नि0 श्री गौरव कुमारी (मिशन शक्ति प्रभारी अमीनाबाद ) द्वारा किया गया । एन्टीरोमियो प्रभारी उ0नि0 श्री केशव मिश्रा मय एन्टी रोमियो टीम, मिशन शक्ति टीम , महिला बीट आरक्षीगण व महिला आरक्षीगण, साईबर प्रभारी उ0नि0 श्री राहुल कुमार चौधरी व थाने के समस्त पुलिस कर्म0गण द्वारा आयोजन में प्रतिभाग कर सक्रिय भूमिका निभाई गयी । जागरूकता कार्यक्रम में कालेज की शिक्षिकाओं, छात्राओँ व स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मिशन शक्ति पंचम चरण में महिला जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे- राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, विधवा / निराश्रित पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बीसी सखी , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रानी लक्ष्मीबाई योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओँ के बारे में विस्तार से बताया गया व साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन जैसे- 1090, 181,1098, 1076,101,102,112,108,1930, UP COP व CEIR PORTEL आदि के बारे में जानकारी दी गयी । व एंटीरोमियो टीम, मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्प डेस्क, पिंक मोबाइल, पिंक बूथ की महत्ता की जानकारी म0उ0नि0 गौरव कुमारी द्वारा साझा की गयी । व उ0नि0 श्री राहुल कुमार चौधरी द्वारा साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गयी । उ0नि0 केशव मिश्रा द्वारा एंटीरोमियो की कार्यशैली व आवश्यकता की जानकारी साझा की गयी । इसी क्रम में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग महोदय श्री रत्नेश सिंह द्वारा सर्किल स्तर पर मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमों व अभियानों की रूपरेखा व उद्देश्यों को पूर्णतया फलीभूत करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया । इस प्रकार श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग महोदय श्री रत्नेश सिंह के नेतृत्व में थाना अमीनाबाद पश्चिमी जोन कमि0 लखनऊ की टीम द्वारा व्यापक स्तर पर कालेज की शिक्षिकाओं , बालिकाओं व स्टाफ को जागरूक कर महिला सुरक्षा स्वावलंबन व सशक्तिकरण के उद्देश्य को चरितार्थ करने की पहल की गयी ।