बलरामपुर

होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने की पूरी तैयारी

बलरामपुर। 

जिले के 15 थाना क्षेत्रों में 1,812 स्थलों पर होलिका दहन किया जाएगा। प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही डीजे संचालकों की निगरानी बढ़ा दी गई है। रविवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया।

बलरामपुर नगर में 105, देहात में 115, महाराजगंज तराई में 52, गौरा में 126, तुलसीपुर में 106, जरवा में 67, गैसड़ी में 53, पचपेड़वा में 116, हरैया में 69, ललिया में 116, उतरौला में 125, श्रीदत्तगंज में 128, रेहरा में 242, सादुल्लाहनगर में 173 व गैड़ास बुजुर्ग में 129 स्थलों पर होलिका दहन होगा।

एसपी केशव कुमार ने बताया कि सभी होलिका दहन स्थलों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। होली के दिन विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। डीजे संचालकों को पहले ही हिदायत दी जा चुकी है। सीओ एवं एसओ को पर्व निपटने तक निरंतर भ्रमण करने को कहा गया है।
पुलिस लाइन में रविवार को पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। आंसू गैस सेल, पैलेट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राॅयट गन का भी अभ्यास कराया गया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, सीओ लाइन राधा रमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल, सूबेदार लाइन एमपी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि होली को देखते हुए सात मार्च की रात दस बजे से आठ मार्च की रात दस बजे तक जिले में आबकारी विभाग की सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शाप, भांग, बार व स्प्रिट की थोक व फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि होली को लेकर अवैध शराब की बिक्री पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग की टीम लगातार छापा मार रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button