बलरामपुर

नहर के पानी से 200 बीघे फसलें हुई तबाह

बलरामपुर।

राप्ती मुख्य नहर से अचानक पानी छोड़ जाने से थाना महराजगंज तराई क्षेत्र में 200 बीघा फसल तबाह हो गई है। आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया और प्रदेश सरकार से नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।

धरने को संबोधित करते हुए किसान राजितराम, हबीबुल्ला, मालिक राम, एहसान उल्ला, बशीर, शमशेर बहादुर, जहीर, छोटकऊ, किस्मततुल्ला व रफतउल्लाह आदि ने कहा कि सोमवार भोर में राप्ती मुख्य नहर से अचानक भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया गया जिससे तुलसीपुर ब्लॉक के कौवापुर गांव के पास नहर कट गई।

नहर कटने से 200 बीघे में पानी भर गया। खेतों में पानी भर जाने से फसलें तबाह हो गई हैं। किसानों को बिना बताए ही पानी छोड़ा दिया जा रहा है जिसे लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है।
किसानों की मेहनत व लागत पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर तत्काल कटी नहर की मरम्मत कराने और प्रदेश सरकार से फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
बीडीओ तुलसीपुर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नहर कटने की सूचना मिली है। संबंधित विभाग को सूचना भेज दी गई है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button