*थाना ललिया पुलिस द्वारा अभियुक्त चोरी की साइकिल के साथ गिरफ्तार*
बलरामपुर
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में-*
को मुकदमा वादी श्री बब्लू सिंह उर्फ शैलेन्द्र कुमार सिंह नि0 गंगापुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा प्रार्थना पत्र खुद की साइकिल चोरी हो ने के सम्बन्ध में तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मय चोरी की साइकिल के साथ थाना स्थानीय पर उपस्थित आये। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/2023 धारा 379, 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त रियाज पुत्र मो0 शरीफ नि0 मथुरा खुर्द थाना ललिया जनपद बलरामपुर को हे0मो0 राजन कुमार, का0 रोहित कुमार द्वारा हिरासत में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 195/2023 धारा 379, 411 भा0द0वि0
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
रियाज पुत्र मो0 शरीफ नि0 मथुरा खुर्द थाना ललिया जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. हे0मो0 राजन कुमार
2. का0 रोहित कुमार
