मूक बधिर दिव्यांग को ट्राई साइकिल देकर पेश की मानवता की मिसाल
अंबेडकरनगर।
मूक बधिर दिव्यांग युवक का अपनी टूटी खस्ताहाल ट्राई साइकिल की मरम्मत कराने का वीडियो सोशल वायरल होने से जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर आशुतोष शुक्ल ने अपने निजी खर्च से दिव्यांग को नई ट्राई साइकिल देकर इंसानियत की मिसाल पेश की है।
आपको बता दें कि विगत दिनों तहसील जलालपुर के ग्राम चितई पट्टी निवासी मूक बधिर एवं दोनों पैरों से दिव्यांग अनिल कुमार पुत्र रामधारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दिव्यांग युवक अपनी खस्ताहाल व टूटी हुई ट्राई साइकिल को वेल्डिंग करा कर उसे चलने लायक बनाने का जुगाड़ करते हुए दिखाई दिया। वीडियो देख रफीगंज निवासी मशहूर चिकित्सक डाक्टर आशुतोष शुक्ल का मन द्रवित हो उठा और उन्होंने ने दिव्यांग के परिजनों से सम्पर्क कर अनिल को अपने निजी खर्च से सोमवार को नई साइकिल खरीद कर दी।
नई ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांग चहक उठा बोलने से मजबूर दिव्यांग ने इशारों में चिकित्सक का शुक्रिया अदा किया। डाक्टर आशुतोष शुक्ल के इस कदम की समूचे क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।