सड़क पार करते वक्त अचानक कार से टकराई नीलगाय हुई दर्दनाक मौत
अंबेडकरनगर।
बसखारी थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग चौराहे से 200 मीटर उत्तर मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रही नीलगाय अचानक कार से टकरा गई दुर्घटना में नीलगाय की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे के करीब न्यौरी के तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर से अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय के टकरा जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई और स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर बगल के खाई में पलट गई जिसमें कार चालक समेत 5 लोग सकुशल बस गए लेकिन कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।
नीलगाय के मौत की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा ने तत्काल वनमाली के सहयोग से गड्ढा खुदा कर नीलगाय को उस में दफन कराया गया।
इस दौरान सहयोग मे अब्दुल सत्तार, बक्सीश, पत्रकार रोहित पाठक ने नीलगाय को वस्त्र में लपेटकर दफनाने का कार्य किया जिसकी काफी प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं।
