प्रा0 विद्यालय कलेसर के बच्चों ने ‘मिट्टी को नमन – वीरों का वंदन’ की संदेश के साथ निकाली भव्य रैली
अम्बेडकरनगर।
स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ के अवसर 9 अगस्त से 30 जून तक मनाए जाने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कलेसर के बच्चों द्वारा ‘मिट्टी को नमन – वीरों का वंदन’ की संदेश के साथ रैली निकालकर भारत माता की जय, झंडे तिरंगे की जय एवं वंदे मातरम के नारे से गांव क्षेत्र को गुंजमान किया।
आपको बता दे की प्राथमिक विद्यालय कलेसर की प्रधानाचार्या इस्लावती देवी एवं ग्राम प्रधान अवनीश बहादुर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान अवनीश बहादुर ने कहा कि यह उन सभी बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं को याद करने का समय है जो हमारी आजादी के लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दे कर हमें आजाद किया।
उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का हमें हमेशा सम्मान करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। हमें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए और आगामी 15 अगस्त को हर हर तिरंगा घर-घर तिरंगा के साथ आजादी का जश्न मनाएं।
इस अवसर पर सहायक संगीता वर्मा, शिक्षामित्र मालती गुप्ता व रीता देवी, आंगनवाड़ी पार्वती आशा सितारा देवी व रेखा सहित ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र देव यादव, रोजगार सेवक महादेव, आयुष जनसेवा केंद्र के संचालक अखण्ड बहादुर गूजर, सफाई कर्मी मायाराम व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अवनीश बहादुर की अहम भूमिका रही।