माध्यमिक शिक्षक संघ उ0प्र0, 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर करेगा धरना प्रदर्शन — प्रमोद वर्मा
अम्बेडकरनगर।
प्रांतीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के आह्वान पर जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में जिला इकाई अम्बेडकरनगर नगर 11 सूत्रीय विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग 2023 गठन होने से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 और 21 के समाप्त किए जाने के फलस्वरूप अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा सुरक्षा प्रभावित हुई है।
जिससे शिक्षकों की प्रबंध तंत्र द्वारा किए जाने वाले शोषण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट होकर ”धारा 18 और धारा 21 को” नए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के अधिनियम में समाहित कराने ,अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रांतीय करण की मांग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू करने तथा वॉइस रिकॉर्डर लगवाए जाने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर को सौंपेगा।
जिसमें जिले भर के माध्यमिक शिक्षक प्रतिभाग कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे l

रिपोर्ट दिनेश कुमार चौधरी