मेधावी छात्रों को अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
अंबेडकरनगर ।
इंसान अपनी तालीम से पूरे मुल्क में रोशनी बिखेर सकता है और तालीम से बड़ी कोई दौलत नहीं होती उक्त बातें मॉडर्न पब्लिक स्कूल न्यौरी में आयोजित मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ दानियाल फारूकी ने कही।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल न्यौरी के प्रांगण में जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था न्यू होप फाउंडेशन की जानिब से यूपी बोर्ड 2024 में अंबेडकर नगर जिले के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले लगभग 75 छात्र छात्राओं को ( न्यौरी एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड) तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ परवेज आलम ने बच्चों के अविभावक से मुखातिब होते हुए कहा आप अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे। क्योंकि अच्छी तालीम से ही खुद अपने घर और पूरे मुल्क में रोशनी इंसान बिखेर सकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आसिम अबूजर फारूकी ने अपने ख्यालात जाहिर करते हुए कहा कि आप एक रोटी कम खाएं पर अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाए क्योंकि तालीम से बड़ा धन कुछ भी नहीं है उन्होंने आगे कहा कि समाज के जो गरीब बच्चे हैं अगर उनको पढ़ने लिखने में कहीं से कोई दिक्कत होगी तो हमारी सामाजिक संस्था न्यू होप फाउंडेशन उस बच्चों की तालीम के सिलसिले में पूरा मदद करेगी।
वहीं जनपद में इंटरमीडिएट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा जबीबा खातून पुत्री जावेद फारूकी को जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था न्यू होप फाउंडेशन न्यौरी की जानिब से साइकिल तथा न्यौरी एक्सीलेंस अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य को भी संस्था द्वारा साइकिल तथा न्यौरी एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट वॉच न्यौरी एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में छात्राओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रोजी 600 में से 456 अंक प्राप्त करने पर संस्था द्वारा न्यौरी एक्सीलेंस अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।तथा अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को को भी संस्था द्वारा न्यौरी एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान न्यौरी अबूजर फारूकी सहित गांव के अनेक संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन उर्दू अवार्ड से सम्मानित असलम खान ने किया।