अम्बेडकर नगर

श्रवणक्षेत्र धाम पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

अंबेडकर नगर।

जनपद में विकासखंड कटेहरी अंतर्गत श्रवण क्षेत्र धाम पर हर वर्ष की भांति इस साल में अगहन पूर्णिमा के दिन लगने वाले तीन दिवसीय मेला 19 दिसंबर को शुरू हो गया है। जिसमें श्रद्धालु श्रवण क्षेत्र धाम के संगम में स्नान किया और मेले मैं स्थापित श्रवण कुमार और मंदिर में स्थापित अंधे माता-पिता का कवर सहित दर्शन किए| प्रदेश के विभिन्न जनपदों व गैर प्रान्तों की दुकानें मेले में सजी हैं ।

श्रवण क्षेत्र धाम पर प्रतिवर्ष की तरह मेले में सहयोग करने वाले स्थानीय लोग मेलार्थियों, श्रद्धालुओं के ठहरने, पेयजल, प्रकाश, अलाव आदि की व्यवस्था करने में लगे हैं।मेले में अयोध्या, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, जौनपुर के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान के दुकानदार पहुंचे हैं। जिसमें झूला, मौत का कुआं थिएटर आदि बच्चों का झूला सर्कस इस प्रकार मेले में लगे हुए हैं। इस मेले में आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु रोज मेले में आते हैं और धाम पर बने श्रवण कुमार उनके अंधे माता पिता की प्रतिमा का दर्शन करते हैं। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत श्रवण क्षेत्र पुलिस चौकी के सिपाही और चौकी इंचार्ज मेले में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button