अम्बेडकर नगर

दहियावर टांडा के अभिषेक सिंह और करमिशीरपुर जलालपुर के निखिल यादव का कनिष्ठ विद्युत अभियंता पद पर चयन

अंबेडकरनगर।

कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर) पदों की 196 रिक्तियों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित 21, 24, 25 अक्टूबर और 1 नवंबर 2021 उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे लाखों विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमे टांडा तहसील के दहियावर निवासी किसान इंटर कॉलेज बिहरोजपुर के शिक्षक रविन्द्र कुमार के पुत्र अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड की कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त हुई है। इससे पहले यूपीपीसीएल , एसएससी जेई मेंस , पावर ग्रिड तथा डीएफसीआईएल कनिष्ठ अभियंता पद पर भी चयन हो चुका है। बचपन से ही मेधावी रहे अभिषेक ने आदर्श इंटर कॉलेज से 2015 में हाई स्कूल 86 फीसदी अंको से उत्तीर्ण किया। उसके बाद राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2018 में डिप्लोमा किया। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती अनिता रानी तथा मार्गदर्शन श्रेय एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्षा पारुल श्रीवास्तव को देते हैं। दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े अभिषेक की लगातार सफलता पर गांव के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अभिषेक ने एक संदेश दिया कि वर्तमान प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ सतत प्रयास और धैर्य की आवश्यकता है। इनकी सफलता पर इनके दोस्तों मनीष मौर्य , अरुण यादव , अमित वैश्य तथा प्रवक्ता बलराम मौर्य ने बधाइयां दी है ।

तीन भाई बहनों के साथ पले बढ़े कृषक कमलाकांत के पुत्र निखिल यादव ने यूपी आरवीएनएल जेई भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करके इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बनने का सपना पूरा कर लिया। 69 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी शामिल हुए थे। निखिल ने नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलाल पुर से हाई स्कूल , श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से इंटर करने के बाद छत्रपति साहूजी महाराज राजकीय पॉलीटेक्निक अंबेडकर नगर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 2019 में डिप्लोमा किया। अपनी सफलता का श्रेय अपने पारुल श्रीवास्तव मैम तथा मम्मी श्री मती पर्मिला देवी को दिया। इनकी सफलता मित्र जेई अरुण यादव , जेई अंकुर यादव और गांव वालों ने हर्ष जताया है। निखिल का मानना है कि सफलता के लिए सतत कठिन प्रयास की जरूरत होती है।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button