अम्बेडकर नगर

यूपी बोर्ड 12 वीं और 10 वीं के रिजल्ट में जनपद में बच्चों ने लहराया परचम

अम्बेडकर नगर।

उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं 10 वीं का रिजल्ट आने के साथ ही एक बार फिर बच्चों ने अपना परचम लहराया है।

आदर्श जनता इन्टर कॉलेज टांडा अम्बेडकर नगर के ,1- प्रियांशु मौर्या पुत्र ईश्वरचन्द्र मौर्य हाईस्कूल में जनपद में तीसरा स्थान 565 ,(94.16 %) 2- तरू मौर्या पुत्री घनश्याम मौर्य हाईस्कूल में जनपद में तीसरा स्थान 565/600, 3- शशांक चौरासिया पुत्र राजित राम चौरासिया जनपद में पांचवां स्थान 563/600 प्राप्त किया। वहीं इन्टरमीडियट वर्ग में प्रथम स्थान सत्यम यादव 533/600 व शिवम वर्मा , द्वितीय स्थान गिरीश पाठक 416 अंक आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज से अर्चिता वर्मा 429 स्वाति वर्मा 422 निधि पटेल स्नेहा कनौजिया 405 अंक प्राप्त किया । बच्चों को कामयाबी हासिल करने की खुशी में आदर्श जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम तीरथ विश्वकर्मा जी बच्चों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , एवं सभी अध्यापक गण , निरंजन लाल विश्वकर्मा, रबूसाकुलसुम ,जेबा नाज , मसूदउर रहमान , सुशील कुमार मौर्य , ओम प्रकाश शर्मा , शिवदीप वर्मा , तनवीरूल मक्की ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।
इसी क्रम में फतेहपुर की रोशनी निषाद ने जिले में 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है. रोशनी निषाद जय मां सरस्वती इंटर कॉलेज राधा नगर की छात्रा है. वहीं रोशनी का प्रदेश में 9वां स्थाकन आया है. स्थांन प्राप्त करने के बाद रोशनी का कहना है कि वे आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं और इसी को लक्ष्य मानकर वे आगे की तैयारी भी कर रही हैं. वहीं रोशनी का परिणाम आने के बाद पूरे परिवार के साथ ही जिले भर में भी जश्न का माहौल है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं, दोनों रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट में छात्राओं की संख्या ज्यादा है.
यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में कुल 85.33 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है, जबकि लड़कियों का 90.15 फीसदी है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 22 लाख 37 हजार 578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 19 लाख 9 हजार 249 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. देखिए टॉपर्स लिस्ट में छात्राओं का जलवा. यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में टॉप 10 पोजिशन पर 28 स्टूडेंट्स हैं. इनमें से 15 लड़कियां और 13 लड़के हैंl

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button