धारदार हथियार से सगे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला–मौत
अम्बेडकरनगर।
जमीन जायदाद के आपसी बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। टांडा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामअचल व हत्यारोपी रामबचन एक ही पिता के संतान है जबकि माता दो है।
पिता के साथ बड़ा भाई रामअचल रहता था जबकि माता के साथ उसका छोटा भाई रामबचन, दोनों के पास मकान था और दोनों अलग बगल ही रहते थें।
दोनों के बीच जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर आपसी कहासुनी कई बार हो चुका था और इसी के चलते आपसी कलह भी चल रही थी इसी बीच मंगलवार को रात्रि लगभग 9:30 बजे दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ देखते ही देखते विवाद इतना विकराल रूप ले लिया कि विवाद के दौरान ही छोटे भाई रामबचन ने बड़े भाई रामअचल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे 55 वर्षीय रामअचल के पेट में गहरा घाव हो गया आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के चलते गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली टांडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।