भूजल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुई पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता
अम्बेडकर नगर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर के द्वारा आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा में भू जल सप्ताह के तहत पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद, आनलाइन क्विज़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक डा. लाल जी पटेल ने भूजल संरक्षण की स्थिति पर प्रकाश डाला।
यूथ आइकान प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि जल एक ऐसी आवश्यकता है जिसके बिना कोई भी जीव-जन्तु जीवित नहीं रह सकता अर्थात जल ही जीवन है, जल को हमें बर्बाद नहीं करना चाहिए।
प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा ने आयोजकों को इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया।
जिला समन्वयक निरंजन लाल ने कहा कि आने वाले भविष्य को देखते हुए हमें जल की बर्बादी को रोकना होगा तथा समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को भूजल संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा।
निर्णायक मण्डल में डा. राम कुमार वर्मा, सहसमन्वयक सुशील कुमार मौर्य शामिल रहें।
पोस्टर प्रतियोगिता अन्तर्गत बालक वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य द्वितीय स्थान देवांश तृतीय स्थान युवराज ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नन्दिता गुप्ता प्रथम बीनू द्वितीय एवं अजकिया जैनब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अधिक प्रतिभागी अधिक निबंध प्रतियोगिता का परिणाम नहीं आ सका। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शास्त्री, अनिल कुमार, पवन चौरासिया, मानस द्विवेदी, सत्यम सिंह, रबूशा कुलसुम, जेबानाज, सर्वेश कुमार, छैल बिहारी वर्मा आदि शिक्षकों का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा।