बिजली के बिल से नहीं मिला छुटकारा। लगातार बड़ा करके मांगा जा रहा है बिल।
बलरामपुर।
निवेदन है कि विद्युत खंड बलरामपुर में व्यापक भ्रष्टाचार के संबंध में एक प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ शासन लखनऊ माननीय ऊर्जा मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ श्रीमान ऊर्जा सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ श्रीमान मुख्य अभियंता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ श्रीमान प्रभारी अधिकारी विजिलेंस टीम विजिलेंस टीम विद्युत विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को दिया था आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई कल्लू अंसारी निवासी मोहल्ला नौशहर वाह अब्दुल सलाम का कहना है कि विद्युत विभाग खंड बलरामपुर हम सभी उपभोग बिजली उपभोक्ताओं के साथ बेईमानी कर रहा है और ठगी कर रहा है हम लोगों से रुपया लेकर के मीटर भेज राहुल संविदा के द्वारा कटवा दिया गया परंतु आज तक हम लोगों को बिजली के बिल से छुटकारा नहीं मिला और बिजली का बिल बराबर हम लोगों के ऊपर बड़ा करके मांगा जा रहा है विद्युत वितरण खंड बलरामपुर मैं बहुत भ्रष्टाचार हो चुका है और आए दिन तमाम बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण बलरामपुर के द्वारा परेशान किया जा रहा है रहा है रहा है संपूर्ण विवरण इस प्रकार है जिससे कल्लू अंसारी काफी परेशान है और कहता है कि यदि उक्त के संबंध में 15 दिवस के अंदर जांच उपरांत कार्यवाही नहीं हुई और भ्रष्टाचार में लिप्त विभाग बलरामपुर के कर्मचारी अधिकारी संविदा कर्मियों को जो भी जांच उपरांत दोषी पाए जाते हैं उनके विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो हाथ हत्या करने पर मजबूर होगा जिसके समस्त जिम्मेदार विद्युत विभाग विद्युत वितरण खंड बलरामपुर होगा क्योंकि कल्लू अंसारी को विद्युत वितरण खंड बलरामपुर हाय दिन रोज परेशान करता रहता है और गलत अवैध तरीके से पैसा वसूलने में लगा हुआ है तथा विद्युत विभाग या धमकी देता रहता है कि यह तुम मुझे 63373 रुपए नहीं दोगे तो तुम को जेल की हवा खिला दूंगा जबकि कल्लू अंसारी से बिजली कनेक्शन बकाया विद्युत बिल के नाम पर ₹20000 लेकर राहुल संविदा मीटर कर्मी के द्वारा बिजली कनेक्शन कटवा दिया गया था किंतु बिजली कनेक्शन कटने के 5 साल बाद विद्युत विभाग से कल्लू अंसारी के नाम से बिजली बिल 63000 ₹373 लिया गया ऐसा कीर्ति बिजली विभाग आए दिन रोजाना तमाम लोगों के साथ किया करता है जिससे तमाम हो विद्युत विभाग बलरामपुर में एक व्यक्ति जिसका नाम अब्दुल सलाम है ₹26500 उठ विभाग ने ले लिया जिसका रसीद आज तक नहीं दिया गया है जिसका खाता संख्या 86 6048 4000 वही संख्या 35 51 31 14 12 28 है बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग के ठगी से हैरान व परेशान हैं और बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी के द्वारा तमाम उपभोक्ता ठगी का शिकार होते रहते हैं बिजली विभाग एसी ठगी करके अपनी जेब भरते रहते हैं अतः श्रीमान जी को अवगत कराना है की बिजली विभाग खंड बलरामपुर का सक्षम अधिकारी के द्वारा जांच करा कर तमाम हो बिजली उपभोक्ताओं के साथ हुई ठगी का पर्दाफाश किया जाए बिजली विभाग खंड बलरामपुर के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा संविदा कर्मियों को मिला करके उपभोक्ताओं को हैरान व परेशान किया जा रहा है व संविदा कर्मियों के द्वारा ही उपभोक्ताओं से रुपया उठवा कर ठगी किया जा रहा है।
