आज के कृषि मेले में रबी के फसलों का होगा प्रदर्शन
बलरामपुर।
विकास भवन परिसर में 30 नवंबर को लगने वाले कृषि मेले में रबी के फसलों का प्रदर्शन किया जाएगा। गोष्ठी में आने वाले किसानों को कृषि विभाग की तरफ से संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। सीडीओ रिया केजरीवाल ने 30 विभागों के विभागध्यक्षों को विभागीय योजनाओं का स्टाल लगाने और किसानों को मेले व गोष्ठी में शामिल कराने का निर्देश दिया है।
सीडीओ ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2021-22 में संचालित नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत 30 नवंबर को विकास भवन परिसर में एक दिवसीय रबी तिलहन मेला लगाया जाएगा।
मेले में गोष्ठी कराकर आने वाले किसानों को कृषि विशेषज्ञों के व्याख्यान सुनाए जाएंगे। प्रदर्शनी के दौरान किसानों को शासन स्तर से संचालित कृषि विभाग के सभी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
सीडीओ ने जिले के सभी किसानों से अपील किया है कि कृषि विभाग के मेले व गोष्ठी में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाएं। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष, इफ्को के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारियों, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी सहित कृषि से जुड़ी योजनाओं को संचालित करने वाले 30 विभागों के विभागाध्यक्षों को किसानों को मेले व गोष्ठी में शामिल कराने का जिम्मा सौंपा है।