अनुशासन के प्रतीक हैं स्काउट गाइड: विधायक
बलरामपुर।
जनपदीय स्काउट एवं गाइड्स रैली के तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ श्रीराम तीर्थ चौधरी इंटर कॉलेज में किया गया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने स्काउट गाइड के ध्वज का आरोहण करने के बाद उसे सलामी दी। शांति एवं सद्भावना के प्रतीक के रूप में गुब्बारे भी उड़ाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अनुशासन, कर्मठता, त्याग, संयम व सहयोग की पूर्णता प्रत्येक स्काउट के हृदय में होनी चाहिए। राष्ट्र भक्ति व कर्तव्य परायणता हर स्काउट का लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम के पहले दिन ध्वज गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वर्दी, कलर पार्टी, मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। शिविर में आठ गाइड्स व 12 स्काउट टीमों के 650 प्रतिभागी शामिल हैं। कस्तूरबा बालिका विद्यालय उतरौला व गैंड़ास, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला, पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर, एमपीपी इंटर कॉलेज, भारतीय इंटर कॉलेज, एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी स्कूल बलरामपुर, कन्या इंटर कॉलेज हरैया सतघरवा के छात्र शामिल हैं। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह, कैप्टेन गार्गी गुप्ता, मोहिउद्दीन, सिराजुल हक, महमूदुल हक, सरिता तिवारी, अपर्णा शुक्ला, राकेश कुमार, अमृता वर्मा, रेखा देवी, केपी यादव, लक्ष्मी वर्मा मौजूद रहे।
