बलरामपुर
पीएम आगमन को लेकर विभाग हटा रहा विद्युत पोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 दिसंबर को जनपद आगमन को लेकर सरकारी अमला की तैयारी।
बलरामपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 दिसंबर को जनपद आगमन को लेकर सरकारी अमला तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है। विद्युत विभाग ने नगर के वीर विनय चौराहा पर लगे दशकों पुराने खंभों को हटाना शुरू कर दिया है। इन खंभों के हट जाने से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कई जिलों से लोगों का आगमन होना है। शहर में जाम की स्थिति न होने पाए, इसके लिए सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से लगे खंभों को हटाया जा रहा है। वीर विनय चौराहा से प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल हंसुआडोल तक सड़क के दोनों तरफ अनावश्यक लगे खंभों को हटाया जा रहा है। साथ ही खंभों की रंगाई भी कराई जा रही है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को कोई समस्या नहीं होगी। खंभे हटने से जाम से छुटकारा मिल जाएगा।