1243 किशोरों को लगा कोरोना टीका
बलरामपुर।
कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में किशोरों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना टीका लगाने के लिए मंगलवार को जिले में अस्पताल व कुछ स्कूलों सहित कुल 30 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इन स्थानों पर कुल 1243 किशोरों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई।
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर एवं ओमिक्रॉन वेेरिएंट को लेकर सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है। कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए किशोरों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस विशेष अभियान के तहत जिला मेमोरियल चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी पर टीकाकरण सत्र आयोजित करने के साथ ही कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व स्कूलों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। कड़ाके की ठंड से टीकाकरण अभियान की रफ्तार दूसरे दिन काफी सुस्त रही। अस्पतालों में अधिकांश समय सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे थे।
जिला कोल्ड चेन प्रबंधक श्याम जी मिश्र ने बताया कि विशेष अभियान के दूूसरे दिन जिले में तीस स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। इन स्थानों पर कुल 1243 किशोरों को कोवैक्सीन टीका लगाया गया है। सीएमओ डा. सुशील कुमार ने सभी अभिभावकों से अपील किया है कि वह अपने बच्चों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं।
बच्चों में टीका लगवाने को लेकर दिखा काफी उत्साह
विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को तुलसीपुर के ईसा वास्यम पब्लिक स्कूल में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। टीका लगवाने को लेकर किशोर काफी उत्साहित दिखे। 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों ने बिना किसी डर के कोरोना का टीका हंसी खुशी लगवाया। टीका लगवाने वाले छात्र दिव्यांश, रौनक सिंह, आशीष, शुभम, आयुषी एवं शुभांसी आदि ने हर्ष जताते हुए कहा कि टीका लगवाने से हम लोगों को कोई समस्या नहीं हुई है। टीका लगवाने से हम लोगों को कोरोना से सुरक्षा मिलेगी। जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोगों को कोरोना का टीका अवश्य लगवाना चाहिए।