रोडशो व रैलियों पर 15 जनवरी तक लगाई गई रोक
बलरामपुर।
राजनैतिक पार्टियों के रोडशो व रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। समीक्षा के बाद भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 16 जनवरी को अग्रिम दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को राजनैतिक पार्टियों के अध्यक्ष व मंत्री के साथ बैठक की डीएम ने वार्ता की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम श्रुति ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। जिले के छठवें चरण के दौरान तीन मार्च को मतदान व 10 मार्च को मतगणना कराई जाएगी।
जिले में चार फरवरी को चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 11 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 16 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है।
सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का पालन कराएंगे।
डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी रोडशो, रैली, जुलूस, साइकिल रैली, बाइक रैली व पदयात्रा आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है।
निर्वाचन आयोग की तरफ से 16 जनवरी को समीक्षा के बाद रैली आदि पर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। नामांकन के दौरान दावेदार सहित दो व्यक्तियों को अनुमति प्रदान की जाएगी।
राजनैतिक दलों के सभी दावेदारों को अपराधिक रिकार्ड को तीन बार घोषणा किया जाना अनिवार्य होगा। मतदान व मतगणना कराने वाले सभी दलों के एजेंटों को डबल वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राम अभिलाष सहित तीनों तहसीलों के एसडीएम व सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।