मतदान कार्मिकों का हुआ द्वितीय रैंडमाइजेशन
बलरामपुर।
छठे चरण के दौरान जिले के 1857 पोलिंग बूथों पर आगामी तीन मार्च को मतदान कराने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में जिले के चारों विधानसभाओं के प्रेक्षकों की मौजूदगी में 9503 मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन बीते दिन कराया गया है। चार सदस्यीय पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। विधानसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया में दिव्यांग जनों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से पीड़ितों व जरूरी सेवाओं वाले कर्मचारियों को ड्यूटी करने से मुक्त रखा जाएगा।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में बीते दिन विधानसभा तुलसीपुर के प्रेक्षक तरुण कुमार मुखोपाध्याय, उतरौला के प्रेक्षक यशपाल शर्मा, बलरामपुर सदर के प्रेक्षक केएस श्रीनिवासन, गैसड़ी के प्रेक्षक मोहित बुंदास व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदान कराने वाले 9503 कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। मतदान प्रक्रिया के बारे में प्रेक्षकों को जानकारी देते हुए डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने बताया कि जिले के चारों विधानसभाओं में तीन मार्च को 1857 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने की तैयारियां की जा रही हैं। जिले के सभी पोलिंग बूथों पर चार सदस्यीय टीमें मतदान कराएंगी।
सभी पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कार्मिकों को जिम्मा सौंपा गया है। प्रथम रेंडमाइजेशन कराकर सभी पीठसीन अधिकारियों व प्रथम मतदान कार्मिकों को पहला प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एनआईसी सभागार में चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर से 9503 मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद मतदान कार्मिकों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित हो जाएगा। दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से पीड़ित व आवश्यक सेवा वाले कर्मियों को मतदान ड्यूटी से छूट दी गई है। कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/सीडीओ रिया केजरीवाल, डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुश्वाहा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।