25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी टाप टेन अंतरजनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिग में अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी है। घायल का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में चल रहा है।
अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, एक मिस्ड कारतूस व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। सिद्धार्थनगर जिले में भी मुकदमा दर्ज है। शस्त्र अधिनियम, पुलिस टीम पर हमला करने का मुकदमा शुक्रवार को नया लिखा गया है। सीओ उदयराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार भोर लगभग तीन बजे मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कोतवाली क्षेत्र के चीती गांव का निवासी सुनील कुमार चारूपुर बाजार से आ रहा है। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने टीम के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सामने से आता देख आरोपी नयानगर विशुनपुर गांव के पास झाड़ियों में छिप गया। पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की तो उसने फायर कर दिया। हालांकि उसकी फायरिग से कोई हताहत नहीं हुआ। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चला दी जो उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे जा लगी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी के दो मुकदमे उतरौला, दो मामले सादुल्लाहनगर व सिद्धार्थनगर जिले में भी दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, पुलिस टीम पर हमला करने का मुकदमा शुक्रवार को दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शंभू सिंह, गौरव सिंह तोमर, आरक्षी अमरेश पासवान, सुशील पांडेय, मिथिलेश यादव शामिल रहे। पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र भी देने की बात कही गई है।