बलरामपुर

2.82 लाख किसानों को मिली क़िस्त

बलरामपुर।

गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत जिला स्तर पर मंगलवार को एमएलके पीजी कॉलेज सभागार के साथ जिले के सभी नौ ब्लॉकों में कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का जमावड़ा रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के एवज में प्रमाण पत्र बांटा गया।

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की। जिले के 2.82 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दो-दो हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। एमएलके कॉलेज सभागार में डीएम श्रुति, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, एसपी राजेश कुमार सक्सेना व सीडीओ संजीव कुमार मौर्य की तरफ से मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके पक्के मकान की चॉबी सौंपी गई। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राशन की दुकान आवंटन का स्वीकृति प्रमाण पत्र व बीसी सखी समूह की महिलाओं को ड्रेस वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ डॉ. सुशील कुमार, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम सूबेदार सिंह यादव, डीआईओएस गोविंद राम, बीएसए डॉ. रामचंद्र, डीएसटीओ संजीव कुमार, एक्सईएन जल निगम मनोज कुमार सिंह, डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय आदि ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को बताया।
वहीं, सदर ब्लॉक सभागार में बीडीओ सागर सिंह व एडीओ पंचायत अशोक कुमार दूबे ने सभी लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी और लाइव प्रसारण दिखाया। रेहरा बाजार ब्लॉक परिसर में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुनने के लिए तमाम लाभार्थी जुटे। एडीओ रामजीत वर्मा व एडीओ सहकारिता जनार्दन यादव ने लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक हरैया सतघरवा, श्रीदत्तगंज, गैड़ास बुजुर्ग, तुलसीपुर के ब्लॉक मुख्यालय कौवापुर, उतरौला, गैसड़ी व पचपेड़वा में कार्यक्रम करके लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button