उत्तर प्रदेश

*लखनऊ में “स्मृति कप सीज़न-2” का भव्य शुभारंभ- स्व० श्रीमती प्रतिमा सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़।*

लखनऊ। राजधानी में स्वर्गीय श्रीमती प्रतिमा सिंह की स्मृति में आयोजित “स्मृति कप सीज़न-2” का आज भव्य शुभारंभ राजाजीपुरम स्थित स्पोर्ट गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन अविशा इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुनील दत्त त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्व० श्रीमती प्रतिमा सिंह के सुपुत्र चन्दन सिंह और नन्दन सिंह उपस्थित रहे। दोनों ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, टीम प्रतिनिधियों एवं प्रायोजकों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

चन्दन सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हमारे परिवार के लिए अत्यंत भावनात्मक क्षण है। मां की स्मृति में आरंभ किया गया यह आयोजन अब युवाओं के बीच खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बन चुका है। पहले सीज़न में 15 टीमों की भागीदारी रही थी, और इस वर्ष सीज़न-2 में 24 टीमों के साथ प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक एमिनेंस यूथ प्राइवेट लिमिटेड हैं, जबकि सहयोगी संस्थाओं के रूप में सोमानी टाइल्स एवं ग्रिपवेल एडहेसिव ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है। आयोजन समिति की ओर से इन सभी संस्थाओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया।

आज टूर्नामेंट के पहले दिन लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर कुल 5 रोमांचक लीग मैच खेले गए। लखनऊ नवाब्स ने बीडब्ल्यूसीए को 17 रनों से हराया। लखनऊ नवाब्स ने 9 विकेट पर 133 रन और बीडब्ल्यूसीए ने 9 विकेटपर 116 रन बनाए। लखनऊ वॉरियर्स ने खैबर क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से मात दी। खैबर क्रिकेट क्लब लाइव स्कोर 6 विकेट पर 178 रन रहा जबकि लखनऊ वॉरियर्स ने 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए।

वहीं वेलनेस लखनऊ ने बैशिंग बॉयज़ इलेवन को 17 रनों से पराजित किया। वेलनेस लखनऊ का स्कोर 171/6 रहा जबकि बैशिंग बॉयज़ ने 7 विकेट पर 154 रन बना कर 17 रन से पराजय का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट स्टार्स ने एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया। एसजीपीजीआई कास्कोर 145/6 रहा और क्रिकेट स्टार्स ने 6 विकेट पर 146 रन बनाए। वहीं गोमती क्रिकेट टीम ने विंग्स ऑफ फायर को 21 रनों से पराजित किया। गोमती क्रिकेट टीम ने 4 विकेट पर 205 रनो की शानदार पारी खेली जबकि विंग्स ऑफ फायर की टीम 9 विकेट पर 184 रन ही बना पायी।

आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर लीग और नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना है।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञान सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button