पीड़िता के घर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश यादव, की आर्थिक मदद
Up-to-date:- क्षेत्र के बहुचर्चित गर्भवती गुड़िया प्रकरण में आखिरकार असोहा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया लेकिन समुचित धाराएं नहीं लिखीं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने आर्थिक सहायता करते हुए पूर्ण मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान भारतीय चौरसिया महासभा के पदाधिकारी भी पीड़िता के घर मिलने पहुंचे और सांत्वना दिलाई।
असोहा थाना क्षेत्र के गांव समाधा अपने मायके में मौजूद पीड़िता गुड़िया चौरसिया पत्नी कृपाशंकर का मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्ष राजेश यादव को पीड़िता से मिलने के लिए भेजा। उनके निर्देश पर जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सीएल यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश यादव, अभिषेक यादव समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर गुड़िया के इलाज हेतु पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने पीड़िता के पति, पिता व बहनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश है कि पीडीए मतलब पीड़ित, दुखी व अपमानित समाज की सदैव मदद की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने थाना प्रभारी से भी अभियोग दर्ज करने के लिए वार्ता की पीड़ित परिवार की जानमाल की सुरक्षा के लिए भी कहा। खबर लिखे जाने तक मुख्य आरोपी मयंक पुत्र संतोष निवासी समाधा के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया था। पीड़िता के पति कृपाशंकर ने बताया कि इतना दबाव न होता तो पुलिस मुकदमा न दर्ज करती। पुलिस ने अभी तक केवल गुमराह किया है। मौके पर भारतीय चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष चौरसिया शिवम चौऋषि ने इससे पहले लखनऊ में महिला आयोग की सदस्य डॉ० प्रियंका मौर्या से मिलकर पीड़िता की घटना से अवगत कराया। उन्होंने तत्काल एसपी को फोन करके कार्यवाही के लिए कहा। पीड़िता से मिलने संगठन के संरक्षक राजकुमार चौरसिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट रत्नम चौरसिया, मुन्नीलाल चौरसिया, विनय चौरसिया, विकास चौरसिया समेत पूरी टीम पहुंची। सभी ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया। असोहा थाना प्रभारी से मिलकर एफ आई आर लिखने का भी दबाव बनाया और पीड़ित के परिवार की सुरक्षा हेतु भी वार्ता की।





