बलरामपुर
बलरामपुर नगर कोतवाली मे प्रशासन द्वारा रखी गई पीस मीटिंग हुई संपन्न
बलरामपुर।
प्रशासन ने विश्वास दिलाया की प्रशासन आपके साथ है। लेकिन तमाम लोगों की भी ज़िम्मेदारी है की प्रशासन का सहयोग करें।
प्रशासन द्वारा बतायी गयी गाइड लाइन कुछ इस तरह हैं:
- आप मोहर्रम जैसे मनाते थे वैसे मनाऐ लेकिन जुलूस निकलते समय कम से कम 10 लोगो को जुम्मेदार बनाऐ जो जुलूस की देख रेख करें अगर कोई असमाजिक तत्व बीच मे घुसकर कोई गलत नारे बाज़ी करे या कोई असमाजिक कार्य करे तो तुरंत पुलिस को सुचना दें!
माहौल को बेहतर बनाये रखना सभी नागरिकों की ज़िम्मेदारी है! - जुलूस के दौरान या फिर सोशल मिडिया द्वारा अफवाह फैलाया जाये तो उसपर तुरंत विश्वास करके अफरा तफरी का माहौल ना पैदा करें। बल्कि पुलिस को सूचित करें।
- 5/6/7/8/10 मुहर्रम के जुलुस निकालने से पहले आप नगर कोतवाली में सुचना दे जिससे प्रशासन बल आपके सुरक्षा के लिए आ सके।
- कोई नया जुलूस नहीं निकलेगा
जैसे पुराने रास्ते जुलूस ताजिया वगैरह जाता था ठीक उसी रास्ते जाऐगा।
उसी बीच मै राजू शाह ने जानअली कच्ची रोड चिकनी जानअली के रास्ते वगैरह की नालियां भरी है जगह जगह जल भराव है लोगो के चलने मै दिक्कत हो रहा लोग चलेंगे तो नपाक होने की डर है।प्रशासन को अवगत कराया।
नगर कोतवाली में ही नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने वादा किया की जल भराव खत्म किया जाऐगा और सभी नालियों की सफाई मोहर्रम से पहले हो जाऐगा।
