हरदोई
अंडा व्यापारियों से बदमाशों ने लूटे एक लाख 53 हजार रुपये
हरदोई।
क्षेत्र के शाहाबाद मार्ग पर गोपालपुर गांव के निकट तीन बाइक सवार छह बदमाशों ने तमंचा लगाकर अंडा व्यापारियों से एक लाख 53 हजार रुपये लूट लिए।
शाहाबाद के मुकीम, हुसैन और सलीम अंडा व्यापारी हैं। व्यापारियों ने बताया कि सोमवार को हरपालपुर और पाली में दुकानदारों से रुपये लेने थे। तीनों लोग बाइक से पाली पहुंचे और दुकानदारों से रुपये लेकर हरपालपुर गए, जहां पर दुकानदारों से रुपये लेकर सोमवार शाम को शाहाबाद वापस जा रहे थे। पाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट तीन बाइकों पर सवार छह बदमाश आए और तमंचा लगाकर एक लाख 53 हजार रुपये लूट लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों से पूरी जानकारी ली। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।