जिला विद्यालय निरीक्षक के स्थानांतरित होने पर उन्हें दी गई विदाई
अम्बेडकरनगर।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह का जनपद से वाराणसी के लिए स्थानांतरित होने पर आज राजकीय शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर की तरफ से उनके कार्यालय पर विदाई समारोह कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गयी।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर की तरफ से उनके गौरवशाली सेवाकाल और स्वस्थ-समृद्ध जीवन की मंगल कामना प्रेषित की गयी। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष यदुनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि आप के द्वारा संक्षिप्त कार्यकाल में प्रशासनिक कुशलता और शैक्षिक उन्नयन का जो प्रतिमान स्थापित किया है उसके प्रति पूरा जनपद सदैव आपका आभारी रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष यदुनाथ प्रसाद यादव और संयोजन महामंत्री इन्द्रजीत यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजकीय परिवार के सम्मानित वरिष्ठ सदस्यों में सुमित्रा देवी, डा. तारा वर्मा,अंजना वर्मा,प्रमिला वर्मा, नीलम यादव,सत्यवती देवी,जितेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य राजकीय शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।





