कानपुरदुनियाभारत

प्रधान बनने के बाद बिना सूचना एमबीबीएस करने यूक्रेन गई थी वैशाली

यूक्रेन से घर पहुंचने से पूर्व छात्रा वैशाली यहां प्रशासनिक कार्रवाई की जद में आ गई हैं। दरअसल ग्राम प्रधान बनने के बाद बिना सूचना विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने के मामले में मेडिकल छात्रा के खिलाफ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। एडीओ पंचायत रजनीकांत त्रिवेदी ने गुरुवार को वैशाली के गांव तेरा पुरसौली में जाकर जांच-पड़ताल की। डीपीआरओ गिरीश चंद्र ने एडीओ पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

सांडी ब्लॉक के ग्राम तेरा पुरसौली में ग्राम प्रधान बनने के बाद सितंबर 2021 में वैशाली एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने यूक्रेन चली गईं थीं। यूक्रेन में रहते हुए वह अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे कर रहीं थीं, उसकी अनुपस्थिति में विकास कार्य कैसे कराए गए, बिना प्रधान विकास कार्यों के लिए क्या कोई पैसा सरकारी खाते से निकाला गया, निकला तो कैसे आदि तमाम तमाम सवालों को लेकर असमंजस की स्थिति है।

पूरे घटनाक्रम की की जांच के लिए डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत गिरीश चंद्र को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एडीओ ने विकास कार्यों के संचालन के लिए वैशाली यादव के डोंगल, एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) के ब्योरे खंगाले। ग्राम पंचायत के विकास के लिए खर्च किए गए धन का विवरण व कार्यवाही रजिस्टर की प्रति प्राप्त की। एडीओ ने पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।

लखनऊ पहुंच गईं वैशाली 
तेरा पुरसौली प्रधान वैशाली यादव गुरुवार को मुंबई की फ्लाइट से लखनऊ पहुंच गई है। वह यूक्रेन के इवानो फ्रेंक्विस्क शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं थीं। पिता महेंद्र यादव ने उसके सकुशल लखनऊ पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अब सुरक्षित है। स्वदेश लौट आईं हैं।

दादी लज्जावती ने प्रधानमंत्री पर जताया भरोसा
यूक्रेन में फंसे दो छात्र अनुज और वर्षा के परिजनों ने प्रधानमंत्री से बच्चों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मठुकरिया मजरा राजेपुर निवासी जयनारायन पाल वर्तमान में सेमरा चौराहे पर रह रहे हैं। उनका पुत्र अनुज पाल तीन वर्ष पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था। इसी परिवार की वर्षा पुत्री राकेश पाल भी एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गई थी। अनुज की ताई व वर्षा पाल की दादी लज्जावती ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है। वह सूझबूझ से बच्चों को सकुशल भारत ले आएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट- हरीश गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button