पुलिसबलरामपुर

पुलिस द्वारा बैलगाड़ियों से की जा रही वसूली

बलरामपुर।

देहात कोतवाली बलरामपुर के अन्तर्गत दोढरी, भुजाहमी, सुल्तान जोत, पनहिया, बरोब के बैलगाड़ी से बालू राप्ती नदी की बालू का वधान करकर गाँव-गाँव मे बेचकर बेचा जाता है जो शासन – प्रशासन खधान पर रोक लगा रखा है। बालू देशन कोतवाली बलरामपुर की पुलिस बैलगाड़ियों से 300 रुपये प्रति गाड़ी वसूली करती है। जो ग्राम छिटोजी व भुउरी के गांव के अन्दर से 3 बजे रात को लेकर निकलते है। जिस बालू की तसकरी की पुलिस व उप जिलाधिकारी को भी जानकारी रहती है। जब कोई 112 नम्बर को फोन करता है तो वह मौके पर नहीं आते हैं। जो प्राइवेट बलरामपुर के लोकल ड्राइवरो को अपने स्ता से पैसे देकर रखते है। उनसे नाजायज काम कराते है कि जो कि प्राइवेट ड्राइवर ने बताया की हमको जानकारी देना पड़ता है। और वे वसूली भी करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button