बलरामपुर

कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी

गोंडा।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय देवीपाटन मंडल गोंडा श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक महोदय गोरखपुर जोन गोरखपुर सहित जिला व मंडल के तमाम उच्च अधिकारियों को दिया गया था ननकनू शुक्ला पुत्र मूंसे निवासी बेंदुली थाना इटियाथोक जनपद बलरामपुर के निवासी हैं।

ननकनू नेअपना खेत बेचकर अपना मकान सड़क के किनारे बना रखे है और उक्त मकान में अपनें अन्य परिवार के साथ निवास करते हैं ननकनू एक गरीब मजदूरी पेशा ब्यक्ति है जिसने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपना खेत बेचा था ननकनू शुक्ला के घर के बगल रहने वाली दयावती पत्नी रामकरन मिश्रा, बृजेश मिश्रा ,अमरनाथ मिश्रा पुत्र गण राम करन मिश्रा है ।

दयावती की लड़की की शादी तय हो चुकी थी चूंकि ननकनू शुक्ला व दयावती पड़ोसी होने के नाते दोनों परिवार में अच्छे संबंध थे विपक्षी गण नें शादी का हवाला देते हुए ननकनू से ₹100000 कर्ज के तौर पर कहा एवं मांगा कि दे दो 1 महीने के अंदर रुपया वापस कर देंगे उनके झांसे में आकर अपना ₹100000 बातौर कर्ज के रूप में उन्हें दे दिया अब विपछीगण के मन में बेईमानी आ गई है ।

चूंकि ननकनू शुक्ला कमजोर व्यक्ति हैंऔर विपक्षी गढ़ परिवार दार हैं जो पैसा मांगने पर मारने की धमकी देते हुए कट्टा दिखाते हुए जान से मार देना चाहते हैं विपक्षी गण के इस कृत्य में ननकनू के भतीजे सुनील कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल का पूरा संरक्षण प्राप्त है सभी लोग मिलकर आए दिन ननकनू को परेशान करते रहते हैं और विपछिनी दयावती आए दिन ननकनू पर फर्जी आरोप लगाते हुए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देती रहती है और ननकनू का ₹100000 हड़प कर लेना चाहती है।

मुख्य आरोप उक्त प्रकरण का संज्ञान थाना इटियाथोक न लेकर बल्कि विपक्षी से आर्थिक लाभ लेकर उल्टे पीड़ित को इटियाथोक थाना जनपद गोंडा के थाना अध्यक्ष यस. आई .अजीत सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह द्वारा धमकी दी जा रही है कि ₹100000 संतोष कर लो अन्यथा फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा उक्त दोनों पुलिसकर्मी जो क्षेत्र में अराजकता फैलाये हैं और अवैध धन उगाही करते हैं तथा पूरे ब्राहमण समाज को सार्वजनिक तौर पर गाली देते हैं।

जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है ऐसी दशा में प्रकरण को उच्च स्तरीय जांच कराकर दोनों पुलिसकर्मी के भूमिका को उजागर करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए निलंबित करने की कृपा करें यदि पीड़ित के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो थाना इटियाथोक जनपद गोंडा की जिम्मेदारी होगी, उक्त प्रकरण की कार्यवाही माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ वा श्रीमान पुलिस उप निरीक्षक महोदय देवीपाटन मंडल गोंडा व श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक महोदय गोरखपुर जोन गोरखपुर व श्रीमान राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ वा श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ को क्राइम वीक मीडीया उत्तर प्रदेश लखनऊ ब्यूरो चीफ टी पी पांडे के द्वारा दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button