उत्तर प्रदेश

स्थालीए भाषा की फिल्म ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट , की लॉन्चिंग फिल्मी सितारे ने की

लखनऊ
वी.आर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही स्थालीए भाषा की फिल्म ‘( ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट ) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। विवेक वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ( ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट ) पिक्चर को प्रस्तुत करने के लिए जनता एवं पत्रकारों से वार्तालाप करने जा रहे हैं फिल्म से जुड़े हुए दिग्गज अभिनेता एवं अभिनेत्रियां । डायरेक्टर विवेक वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म जिसका नाम है ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट यह एक हिंदुस्तानी नई युवाओं के ऊपर निर्धारित हैं। इस पिक्चर में दिग्गज अभिनेता प्रिंस आर्या मुख्य भूमिका में देखेंगे उनके साथ नई युविका सोनी सिंह भी मेंन भूमिका के किरदार में नजर आएंगी । यह फिल्म की शूटिंग राजधानी लखनऊ में की गई है । मेन किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रिंस आर्या का कहना है कि इस पिक्चर से उनको बहुत लगाव है पिक्चर बनने से पहले भी कई मर्तबा निर्देशक के साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा कर करते थे , की पिक्चर को कैसे बेहतर से बेहतर बनाया जाए । अभिनेता प्रिंस आर्या का यह मानना है की पिक्चर जब पब्लिक में आएगी तो लोगों को पसंद आएगी क्योंकि यह डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब की फिल्म है । प्रिंस आर्या का कहना है कि अभी हमने छोटी फिल्म बनाई है उम्मीद है लोगों को पसंद आएगी और हम बहुत जल्दी बड़ी फिल्म का भी आगाज करेंगे । वही युवा अभिनेत्री सोनी सिंह ने कहा कि मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीद है उम्मीद करती हूं कि लोगों को मेरी प्रशंसा अच्छी लगेगी और मैं अपनी किरदार के मुताबिक कड़ी उतरूंगी । वही इस पिक्चर में एक हॉरर सॉन्ग भी है जो मुख्य भूमिका के अभिनेता और अभिनेत्री के ऊपर फिल्माया गया है । यह पिक्चर टूरिस्ट के ऊपर निर्धारित है चार दोस्त एक जंगल में भटक जाते हैं । फिर वह चारों लोग एक-एक करके अलग हो जाते हैं । फिल्म में टूरिस्ट का किरदार जिसने निभाया है वह है श्लोक वर्मा जूली शुक्ला कृष्णा और दीपक यह कलाकारों का भी यही कहना है कि हम बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हमारी पिक्चर जब आएगी तो लोगों को पसंद आएगी और लोगों के आशीर्वाद से हम इससे भी बड़ी पिक्चर बना सकते हैं । वही फिल्म में चरित्र को सजाने की कलाकार मेकअप आर्टिस्ट सुश्रीय मेहजबी बानो ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा निर्धारित किया गया मेकअप फिल्म की स्क्रीन पर लोगों को पसंद आएगा ।
अभी हाल ही में वि आर प्रोडक्शन में लगातार दो गाने रिलीज होने केबाद यह बड़ा अनाउंसमेंट किया जा रहा है की अपकमिंग फिल्म ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट बहुत जल्द लोगों के बीच में प्रस्तुत होगी । और कई गाने भी वि आर प्रोडक्शन की तरफ से फिल्माए जाएंगे अभिनेता और अभिनेत्री को लेकर ।
अभिनेता प्रिंस आर्या ने कहा कि वि दे प्रोडक्शन एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जिसमें लोगों का विश्वास है और लोगों का आशीर्वाद है जिसकी वजह यह है कि वर प्रोडक्शन विगत कई वर्षों से प्लानिंग के तहत कार्य को अंजाम देता आ रहा है । वही प्रिंस आर्या ने कहा कि नए युवाओं ने युविका को भी काम करने का वेरी प्रोडक्शन में मौका मिलेगा । मुख्य भूमिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोनी सिंह ने कहा कि वि आर प्रोडक्शन एक हमारी घर जैसी छत है और यह ऐसी छत है जिसके नीचे सबको साया मिलता था मिलता है और मिलता रहेगा । वही श्लोक शर्मा ने कहा कि वि आर प्रोडक्शन में हम तन मन धन से लगे हैं और हमें उम्मीद है कि बिहार प्रोडक्शन हमें आगे तक लेकर जाएगा । वही मेकअप आर्टिस्ट बीजेपी बानो ने बताया कि वर प्रोडक्शन से उनका पुराना तालुकात है जब वर प्रोडक्शन छोटे एल्बम सॉन्ग बना रहा था तब से वह उनके साथ हैं और आने वाले समय में धीरे-धीरे प्रगति की ओर बिहार प्रोडक्शन बढ़ रहा है ।
फिल्म के सहायक निदेशक रोशन जी क्या कहना है कि पिक्चर से जुड़े हुए सभी अभिनेता एवं सभी अभिनेत्री को मेरी बधाई शुभकामनाएं और जितनी मेहनत से हमने यह पिक्चर में काम किया है उतनी ही मेहनत हम लोग की रंग लाएगी ।
ज्ञानसिंह ब्यूरो रीपोर्टस्थालीए भाषा की फिल्म ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट , की लॉन्चिंग फिल्मी सितारे ने की
लखनऊ
वी.आर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही स्थालीए भाषा की फिल्म ‘( ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट ) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। विवेक वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ( ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट ) पिक्चर को प्रस्तुत करने के लिए जनता एवं पत्रकारों से वार्तालाप करने जा रहे हैं फिल्म से जुड़े हुए दिग्गज अभिनेता एवं अभिनेत्रियां । डायरेक्टर विवेक वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म जिसका नाम है ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट यह एक हिंदुस्तानी नई युवाओं के ऊपर निर्धारित हैं। इस पिक्चर में दिग्गज अभिनेता प्रिंस आर्या मुख्य भूमिका में देखेंगे उनके साथ नई युविका सोनी सिंह भी मेंन भूमिका के किरदार में नजर आएंगी । यह फिल्म की शूटिंग राजधानी लखनऊ में की गई है । मेन किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रिंस आर्या का कहना है कि इस पिक्चर से उनको बहुत लगाव है पिक्चर बनने से पहले भी कई मर्तबा निर्देशक के साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा कर करते थे , की पिक्चर को कैसे बेहतर से बेहतर बनाया जाए । अभिनेता प्रिंस आर्या का यह मानना है की पिक्चर जब पब्लिक में आएगी तो लोगों को पसंद आएगी क्योंकि यह डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब की फिल्म है । प्रिंस आर्या का कहना है कि अभी हमने छोटी फिल्म बनाई है उम्मीद है लोगों को पसंद आएगी और हम बहुत जल्दी बड़ी फिल्म का भी आगाज करेंगे । वही युवा अभिनेत्री सोनी सिंह ने कहा कि मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीद है उम्मीद करती हूं कि लोगों को मेरी प्रशंसा अच्छी लगेगी और मैं अपनी किरदार के मुताबिक कड़ी उतरूंगी । वही इस पिक्चर में एक हॉरर सॉन्ग भी है जो मुख्य भूमिका के अभिनेता और अभिनेत्री के ऊपर फिल्माया गया है । यह पिक्चर टूरिस्ट के ऊपर निर्धारित है चार दोस्त एक जंगल में भटक जाते हैं । फिर वह चारों लोग एक-एक करके अलग हो जाते हैं । फिल्म में टूरिस्ट का किरदार जिसने निभाया है वह है श्लोक वर्मा जूली शुक्ला कृष्णा और दीपक रावत यह कलाकारों का भी यही कहना है कि हम बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हमारी पिक्चर जब आएगी तो लोगों को पसंद आएगी और लोगों के आशीर्वाद से हम इससे भी बड़ी पिक्चर बना सकते हैं । वही फिल्म में चरित्र को सजाने की कलाकार मेकअप आर्टिस्ट सुश्रीय माही बानो ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा निर्धारित किया गया मेकअप फिल्म की स्क्रीन पर लोगों को पसंद आएगा ।
अभी हाल ही में वी आर प्रोडक्शन में लगातार दो गाने रिलीज होने के बाद यह बड़ा अनाउंसमेंट किया जा रहा है की अपकमिंग फिल्म ए घोस्ट इन द ब्लैक कोट बहुत जल्द लोगों के बीच में प्रस्तुत होगी । और कई गाने भी वी आर प्रोडक्शन की तरफ से फिल्माए जाएंगे अभिनेता और अभिनेत्री को लेकर ।
अभिनेता प्रिंस आर्या ने कहा कि वी आर प्रोडक्शन एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जिसमें लोगों का विश्वास है और लोगों का आशीर्वाद है जिसकी वजह यह है कि वी आर प्रोडक्शन विगत कई वर्षों से प्लानिंग के तहत कार्य को अंजाम देता आ रहा है । वही प्रिंस आर्या ने कहा कि नए युवाओं ने युविका को भी काम करने का वी आर प्रोडक्शन में मौका मिलेगा । मुख्य भूमिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोनी सिंह ने कहा कि वी आर प्रोडक्शन एक हमारी घर जैसी छत है और यह ऐसी छत है जिसके नीचे सबको साया मिलता था मिलता है और मिलता रहेगा । वही श्लोक शर्मा ने कहा कि वी आर प्रोडक्शन में हम तन मन धन से लगे हैं और हमें उम्मीद है कि वी आर प्रोडक्शन हमें आगे तक लेकर जाएगा । वही मेकअप आर्टिस्ट माही बानो ने बताया कि वी आर प्रोडक्शन से उनका पुराना तालुकात है जब वी आर प्रोडक्शन छोटे एल्बम सॉन्ग बना रहा था तब से वह उनके साथ हैं और आने वाले समय में धीरे-धीरे प्रगति की ओर वी आर प्रोडक्शन बढ़ रहा है ।
फिल्म के सहायक निदेशक माही बानो क्या कहना है कि पिक्चर से जुड़े हुए सभी अभिनेता एवं सभी अभिनेत्री को मेरी बधाई शुभकामनाएं और जितनी मेहनत से हमने यह पिक्चर में काम किया है उतनी ही मेहनत हम लोग की रंग लाएगी ।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञान सिंह।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button