उत्तर प्रदेश
*अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा, धर्मशाला से दिया शांति का पैगाम..!*
130 साल से ज्यादा जीऊंगा!
*अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा, धर्मशाला से दिया शांति का पैगाम..!*
1. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शनिवार को अपना 90वां जन्मदिन मनाया।
2. इस खास मौके पर उन्होंने मैक्लोडगंज के मुख्य मंदिर में जुटे अपने अनुयायियों और खास मेहमानों से बात की।
*अपने छोटे से भाषण में उन्होंने कहा, “आज मेरा 90वां जन्मदिन है और आप सब बहुत खुशी और उत्साह के साथ यहां इकट्ठा हुए हैं।*
