Uncategorizedउत्तर प्रदेश

इशिका गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर लखनऊ शहर का बढ़ाया मान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान का असर दिख रहा है और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के व्यवसाय सुनील गुप्ता की बेटी इशिका गुप्ता द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि राजधानी लखनऊ की सभी बेटियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है। बहुत ही कम आयु में इशिका गुप्ता द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल की है जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
इशिका गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय पिता सुनील गुप्ता को देते हुए बताया कि कभी भी बेटी होने के नाम पर किसी भी कार्य होते रोका नही गया और हमेशा पढ़ाई के लिए हौसला दिया गया है। जैसे ही सीए परीक्षा के परिणाम घोषित हुए और सफलता की खबर मिली घर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों व रिश्तेदारों ने मिठाई बांटकर और फूल-मालाएं पहनाकर इशिका गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इशिका की सफलता से उनके माता-पिता बेहद गर्वित हैं। पिता सुनील गुप्ता ने गल्ला मंडी में व्यवसायियों को मिठाई खिलाकर अपने हर्ष और गर्व का इज़हार किया और बताया कि इशिका बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही है और कठिन परिश्रम से उसने यह मुकाम हासिल किया है और सिर्फ गल्ला मंडी के व्यापारियों में नही बल्कि पूरे लखनऊ शहर के लिए गौरव की बात है और इशिका की कामयाबी सभी बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत करेगी।
इशिका गुप्ता की इस कामयाबी के लिए शहीद भगत सिंह तरण ताल, महानगर लखनऊ के सभी सदस्यों द्वारा आगामी रविवार को उत्सव के रूप में।मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें प्रदेश के सभी तैराकों को आमंत्रित किया जा रहा है क्योंकि चार्टर्ड एकाउंटेंट बनी इशिका गुप्ता के पिताजी की दिनचर्या राम राम कहते इसी जगह से प्रारम्भ होती है। तरण ताल के वरिष्ठ सदस्य डॉ टंडन, अग्रवाल जी, प्रदीप गुप्ता, रामचंद्र सैनी, आरिफ, रविन्द्र गुप्ता, भारत, आशीष, पांडेय जी, सुनील गुप्ता द्वारा इस रविवार को खास बनाने के लिए विजय द्विवेदी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो प्रदेश से आने वाले सभी सदस्यो के स्वागत और कार्यक्रमस्थल के संबंध में अवगत कराएगी और उत्सव के रूप में।मनाए जाने वाले रविवार को खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button