उत्तर प्रदेश

लखनऊ पुलिस ने पकड़ा साइबर ठगों का बड़ा गिरोह, 6 गिरफ्तार – 1.30 करोड़ की डिजिटल करेंसी और 26 लाख नगद बरामद

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम/सर्विलांस टीम और थाना बीबीडी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर साइबर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ₹1,30,87,012.73 की डिजिटल करेंसी, ₹26 लाख नगद, 15 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 निर्वाचन कार्ड, 16 चेकबुक और कई मोबाइल फोन समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे भोले-भाले लोगों को निवेश और क्रिप्टोकरेंसी में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करते थे। अब तक वे लगभग ₹14.80 करोड़ की धोखाधड़ी कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुशीर अहमद, असरार अहमद और अजय अहमद (जिला बहराइच), हिंदु पुत्र कालेन्द्र (बाराबंकी), अनिल कुमार शाक्यवाल और प्रमोद कुमार (लखनऊ) के रूप में हुई है। यह गिरोह लोगों से ठगी कर रकम को फर्जी खातों और डिजिटल वॉलेट्स में ट्रांसफर करता था और बाद में इस धनराशि का इस्तेमाल विलासिता की वस्तुएं खरीदने में करता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ब्रेज़ा कार (UP32 HX 8586) और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP40 BB 4371) भी बरामद की है। इस संबंध में थाना बीबीडी में मुकदमा दर्ज।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध निवेश योजना, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और किसी भी धोखाधड़ी के प्रयास की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने पर दें।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञान सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button