*रेनू शर्मा का जन्मदिन हुआ खास: लखनऊ की रिक्शा कॉलोनी में बच्चों के साथ मनाया गया जश्न*
लखनऊ । आशियाना की रिक्शा कॉलोनी में मां माया देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू शर्मा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रेनू शर्मा ने छोटे बच्चों के साथ केक काटा और उनके साथ खुशियों के पल साझा किए।
इस खास मौके पर विनीता श्रीवास्तव : राष्ट्रीय महिला दल की अध्यक्ष, प्रीति वार्ष्णेय : वार्ष्णेय महिला उत्थान संस्था की अध्यक्ष, वंदना मणि त्रिपाठी : अनुष्ठान सेवा संस्थान ट्रस्ट तथा अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर रेनू शर्मा के साथ उपस्थित सभी लोगों ने उनके दीर्घायु और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह एक सामाजिक और सामुदायिक समारोह था जिसमें बच्चों के साथ खुशियों का पल मनाया गया। लखनऊ में ऐसे आयोजन अक्सर समाज सेवा और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं। रेनू शर्मा जी के जन्मदिन की खास मौके पर इस तरह का जो विशेष कार्य किया गया सभी ने इसकी सराहना की और समाज के लिए एक अच्छा संदेश बताया।