हरदोई
		
	
	
किसान नेताओं पर दर्ज हुआ विभिन्न धाराओं में मुकदमा
हरदोई।
किसान नेताओं पर दर्ज हुआ विभिन्न धाराओं में मुकदमा अल्लीपुर किसानों के लिए हक की आवाज उठाना पड़ा किसान नेताओं को भारी बेनीगंज कोतवाली में 7 विभिन्न धाराओं में 17 किसान नेताओं पर दर्ज किया मुकदमा महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर बेनीगंज कोतवाल पर धमकाने का आरोप लगाकर किया था ।
चार दिन धरना एएसपी के समझाने के बाद धरना हुआ था समाप्त एएसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाई की लगाई थी गुहार इस बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 
				



